Newbuzzindia : केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में मन्दिर तो रामजी ही बनवाएंगे। रामजी को मालूम है कि मन्दिर कैसे और किससे बनवाना है। यह भी तय है कि राम मन्दिर तो अयोध्या में ही बनेगा।
रामनवमी के दिन अचानक केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती राजधानी पहुंचीं थीं। उन्होंने मेयर डॉ. दिनेश शर्मा के साथ अमीनाबाद में हनुमान मंदिर में रामदरबार के दर्शन व भजन-कीर्तन भी किया।
उमा भारती के मन्दिर पहुंचने पर लोगों ने ‘रामलला हम आएंगे, मन्दिर वहीं बनाएंगे’ जैसे नारे लगाए। जिस पर उमा भारती ने पूछा कि मन्दिर कहां बनाओगे तो लोगों ने चिल्लाकर जवाब दिया कि अयोध्या में।
इस पर उन्होंने फिर संकल्प दोहराते हुए कहा कि हां बिल्कुल बनेगा और वहीं बनेगा। मन्दिर में रामजन्म के बाद उन्होंने भजन ‘भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी’ समेत कई भजन भी गाए।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]