गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने पाटीदारों को बताया मूर्ख, हार्दिक ने दिया करारा जवाब !

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन भी पटेल को एक बयान पर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले नितिन भी पटेल ने कहा था कि गुजरात के पाटीदार मूर्ख है और हार्दिक पटेल उनको बरगला रहा है। इसके बाद विवाद बढ़ने लगा और नितिन भाई पटेल विपक्ष के निशाने पर आ गए जिसके बाद नितिन भाई पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पाटीदारों को मूर्ख नही कहा और उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया। 

हार्दिक पटेल ने किया पलटवार।

नितिन भाई पटेल के इस बयान पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘ गुजरात के Dy.Cm ने पाटीदार समुदाय को मूर्ख कहा,सुन लो भाजपा वालों आप गुजरात की जनता को मूर्ख मत समझो,यह गुजरात की जनता अब आपको जनता राज दिखाएगी ‘

हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया ऐलान

आपको बता दें कि हार्दिक पटेल ने बुधवार लो ऐलान किया है कि विधानसभा चुनाव में पूरा पाटीदार समाज कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगा। आरक्षण के मूड पर भी हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में पाटीदार आरक्षण को जगह देगी।

भाजपा की मुश्किलें बड़ी।
हार्दिक के इस बयान के बाद भाजपा की मुश्किलें और बड़ गयी है। एक ओर तो हार्दिक खुलकर कांग्रेस के समर्थन में आ गए है वहीं कांग्रेस भी पाटीदारों को साधने में कोई कसर नही छोड़ रही है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची में पाटीदारों को काफी मात्रा में टिकट दिए है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles