सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अखिलेश यादव , बोले देश हित में लिया फैसला ।

Newbuzzindia: जी हां आप सही सुन रहे है । समाजवादी पार्टी से परेशां होकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है । अखिलेश यादव का कहना है कि उन्होंने यह फैसला देश हित में लिया है । दरअसल अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद से परेशान हो चुके थे । अब इसके पहले आप ज्यादा सोचें हम आपको पूरी बात बताते है ।

दरअसल समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद और भारी उठापटक के बीच पार्टी की नीतियों रीतियों से खफा होकर फैजाबाद के मसौधा चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से रिश्ता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है सोमवार को फैजाबाद के रिकाबगंज क्षेत्र स्थित कमला नेहरु भवन में अखिलेश यादव को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

समाजवादी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने कहा जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आज से कांग्रेस के साथ एक नयी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहा हूं ।किसानो का हित कांग्रेस की सरकार में है नौजवान,गरीब मजलूम का हक़ कांग्रेस की सरकार में सुरक्षित है इसलिए अब पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए काम करूँगा | इस दौरान 2017 चुनाव प्रभारी और हरियाणा में कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके राव नरेंद्र सिंह यादव और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे ।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles