प्रधानमंत्री मोदी के कपड़ों की तरह बदले जा रहे RBI के नियम । Twitter users बोले #पलटीमार_मोदी_सरकार 

Newbuzzindia :नोटबंदी के बाद से अब तक 42 दिन हो चुके है । रिज़र्व बैंक भी प्रधानमंत्री मोदी के कपड़ों की तरह नियम बदल रहा है । पिछले 42 दिनों में 120 से ज्यादा बार RBI नियम बदल चुका है । 

इसी बात पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि RBI अब मोदी जी के कपड़ों की तरह नियम बदल रहा है । 

अब हम आपको बता दें कि दरअसल पिछले 42 दिनों में रिज़र्व बैंक 120 बार नोटबंदी से जुड़े नियम बदल चुका है । वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी दिन 2-3 बार कपडे बदलने के लिए मशहूर है । 

ट्विटर यूज़र्स भी अब RBI और मोदी सरकार की इस नीति से परेशान हो गए है और मोदी सरकार को पलटीमार बता रहे है । #पलटीमार_मोदी_सरकार के साथ ट्वीट किए जा रहे है । 

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles