Thursday, June 8, 2023

वर्ल्ड बैंक ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान 8.7% से घटाकर किया 8%, महंगाई को बताया मुख्य कारण

वर्ल्ड बैंक ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में भारत सहित सभी पूरे दक्षिण एशियाई इलाके का जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटा दिया है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि यूक्रेन संकट और बढ़ती महंगाई के चलते दक्षिण एशियाई देशों की आर्थिक ग्रोथ पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत के GDP ग्रोथ अनुमान को घटाकर 8 फीसदी कर दिया है, जो पहले 8.7 फीसदी थी। वहीं उसने पूरे दक्षिण एशिया इलाके का GDP ग्रोथ इस दौरान 6.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो पहले 7.6% था। वर्ल्ड बैंक ने दक्षिण एशियाई इलाके में अफगानिस्तान को नहीं शामिल किया है।

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत में महामारी और महंगाई के दबाव के चलते लेबर मॉर्केट में रिकवरी अधूरी रहने का अनुमान है, जिसके चलते परिवारों की खपत सीमित रहेगी। वर्ल्ड बैंक(साउथ एशिया) के वाइस प्रेसिडेंट , हार्टविग स्कैफर ने बताया, “यूक्रेन संकट के चलते ऑयल और खाने-पीने की कीमतों में आई उछाल का लोगों की वास्तविक आय पर गहरा नकारात्मक असर पड़ेगा।”

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये