Thursday, June 8, 2023

पति के अवैध संबंध के कारण महिला ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- पति ना दे चिता को अग्नि

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महिला ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंधों की बात लिखी है। महिला ने लिखा है, ” मेरे पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं। वह उसके साथ अधिकांश समय गुजारते हैं। मैं अपने पति के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध को बर्दाश्‍त नहीं कर सकती और न ही मैं उन्हें छोड़ सकती हूं। इसलिए मैं अपनी जिंदगी समाप्त कर रही हूं। मेरा शव मेरे पति को न सौंपा जाए और न ही वह मेरी चिता को अग्‍नि दें। मेरे बेटे के पालन-पोषण की जिम्‍मेदारी भी मेरे माता-पिता को दी जाए।” यह लिखकर महिला ने अपने मायके में फांसी लगा ली है।

यह घटना सोमवार रात की है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें, महिला का एक छह साल का बेटा भी है। पुलिस मंगलवार को महिला के मायके वालों के साथ-साथ पति और ससुराल वालों के बयान दर्ज करेगी। हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक रानू कुडोका पुत्री बालसिंह वीरपाचे (30) ने ग्यारह सौ क्वार्टर में सोमवार रात अपने मायके में फांसी लगा ली थी।

उसके पास से मिले सुसाइड नोट में कारणों का खुलासा हुआ है। करीब सात साल पहले माता मंदिर इलाके में रहने वाले एक पीएचई कर्मचारी से रानू की शादी हुई थी। रानू कुडोपा 15 दिन पहले अपने पति से झगड़े के बाद मायके आकर रहने लगी थी। विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक सुडील देशमुख ने बताया कि महिला की 30 वर्ष से कम उम्र होने के कारण मामला नवविवाहिता का है। पुलिस ने भी पोस्टमार्टम कराकर महिला का शव उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। मायके और ससुराल वालों के मंगलवार को बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये