श्योपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रविवार को चीते उदय की मौत के बाद उसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उदय बाड़े में चलते समय लड़खड़ाते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि उदय को दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। प्रबंधन के अनुसार उदय कुछ समय से बीमार चल रहा था और रविवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, उदय सुबह से ही सिर झुकाए और सुस्त हालत में बैठा मिला था। उसके करीब जाने पर वह उठकर लड़खड़ाकर चलने लगा। वीडियो में भी चीता चलते समय लड़खड़ाते हुए दिख रहा है, हालांकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि Newbuzzindia नहीं करता।
नामीबिया से पहली बार में 8 चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर इन चीतों को बाड़े में छोड़ा था। इन चीतों में से एक मादा चीता साशा की पहले ही मौत हो गई थी। फिर इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे जिनको सीएम शिवराज ने बाड़े में छोड़ा था। कूनो में 70 साल बाद 20 चीते छोड़े गए जिनमें 2 की मौत हो चुकी है। अब पार्क में 18 चीते ही बचे हैं।