मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बरकरार है। आज भी ऑक्सीजन और दवाइयों को समस्या से इंसान जूझ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टाटा सन्स के प्रमुख एन चंद्रशेखरन से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने में वे हमारी मदद करेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने में भी उनका सहयोग हमे मिलेगा। और साथ ही साथ टाटा की सीटी स्कैन मशीन भी प्रदेश को उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रदेश ने ट्वीट कर बताया कि, TataCompanies के चेयरमैन श्री एन. चंद्रशेखरन से फोन पर चर्चा हुई।चर्चा के दौरान टाटा समूह की ओर से मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और कोविड से लड़ने हेतु अन्य उपयोगी सहायता प्रदान करने की पहल का मैं स्वागत करता हूँ।हम सब मिलकर जल्दी ही इस महामारी से जीतेंगे।
बता दे कि प्रदेश में दूसरी लहर आने पर भी आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों के शुरुआती दावे भ्रमित करने वाले रहे हैं। भोपाल में देखें तो यहां आक्सीजन की मांग प्रतिदिन 110 टन की है, जबकि उपलब्धता 80 टन ही है। फिलहाल ऐसी ही स्थिति पूरे प्रदेश की है। अच्छी बात यह है कि देर से ही सही आक्सीजन की कमी से पैदा समस्या का समाधान ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।