शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की तबीयत आज अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हे मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तबियत खराब होने के कारण का अभी तक पता नही चल सका है लेकिन हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार संजय राउत के भाई ने एक मराठी चैनल से बात करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है और ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही संजय राउत भाजपा पर काफी हमलावर है। वह शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं।
शिवसेना के पास समय बेहद कम
शिवसेना सांसद संजय राउत की तबीयत ऐसे समय खराब हुई है जब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है। शिवसेना नेता शाम 6 बजे के बाद राज्यपाल से मिलने जाएंगे। वहीं सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए शिवसेना के पास शाम 7.30 बजे तक का वक्त है।