Monday, June 5, 2023

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी में धारा 144 लागू, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने ये दावा किया है कि सिर्फ एक कोतवाल और 6 पुलिस जवान घटना के दौरान साथ थे। किसी भी अन्य व्यक्ति को गोली नहीं लगी है। फिलहाल तीन संदिग्ध हिरसात में लिए गए है।

वहीं सूत्रों की माने तो हमले के तुरंत बाद यूपी एडीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं। जानकारी ये भी मिली है कि डीजीपी को सीएम योगी ने तलब किया है और सीएम योगी इस घटनाक्रम को लेकर बेहद नाराज है।

पुलिस ने बताया कि लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की है। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें गोली मारने के बाद हत्यारे जय श्री राम के नारे लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।

सूत्रों की माने तो ये भी बताया जा रहा है कि 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग अतीक अहमद हत्या की जांच करेगा। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने 17 पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने के भी निर्देश दिए है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

प्रयागराज की घटना के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर आई। पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में पैदल गश्त किया। पुलिस ने लोगों से संवाद कर भीड़ ना लगाने की हिदायत दी। जनता से साथ ही साथ पैनिक ना होने की अपील करते पुलिस कमिश्नर ने क्षेत्र का जायज़ा लिया।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये