वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री सावित्री जिन्दल ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक सराहनीय पहल की है। श्रीमती जिन्दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी रैली के लिए दीवारों पर पोस्टर न लगाने की अपील करते हुए स्वच्छ्ता का संदेश दिया।
बता दें कि सावित्री जिन्दल कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा की हिसार विधानसभा से चुनाव लड़ती आ रहीं है और आने वाली 19 तारीख को वहां प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड्डा की रैली प्रस्तावित है।
चुनावी कार्यक्रम के बीच सावित्री जिन्दल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि “हम सबको हिसार की सुंदरता को बनाए रखना है और दीवारों पर कोई पोस्टर नहीं चिपकाना है”
फेसबुक पेज पर सावित्री जिन्दल का संदेश
मेरे कांग्रेस परिवार के सभी सम्मानित सदस्यगण,
जैसा कि आपको पता ही है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी और CLP लीडर चौ. भूपेंद्र हुड्डा जी 19 सितंबर 2019 को नई अनाज मंडी-हिसार आ रहे हैं
इस अवसर पर हम सबको हिसार की सुंदरता को बनाए रखना है और दीवारों पर कोई पोस्टर नहीं चिपकाना है
“हमारा प्यार – हिसार” ने आप सब के सहयोग से अपने हिसार को पोस्टर मुक्त करने के लिए जो जागरूकता अभियान चला रखा है, हमें उनकी भावनाओं का सम्मान करना है
हिसार हम सभी का शहर है और इसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है। दीवारों को गंदा करके हम स्वच्छता का संदेश नहीं दे सकते
मेरा सपना है कि आप सब के सहयोग से हमारा हिसार, देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल हो
इसलिए आपसे पुनः अनुरोध है कि दीवारों एवम् खम्भों पर कोई भी पार्टी का नेता एवम् कार्यकर्ता पोस्टर अपनें होर्डिंग न लगाये
आज डिजिटल मीडिया का युग है, आपके मोबाइल फोन पर प्रत्येक सुबह मन को प्रफुल्लित करने वाले आकर्षक डिजायन आते हैं
आप भी डिजिटल मीडिया का सहारा लेकर हिसार के घर-घर में कुमारी सैलजा जी और हुड्डा साहब के हिसार आगमन और स्वागत का संदेश पहुंचाएं
वैसे भी यह डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत आता है, जिसका हम सभी को एक सजग नागरिक होने के नाते सम्मान करना चाहिए
हिसार मेरा.. मैं हिसार की
सावित्री जिन्दल