महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए जनता के बीच एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया में विश्वास बहाल करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
चुनाव को भेजे ख़त में राज ठाकरे ने लिखा, पिछले कुछ वर्षों से देश में जिस तरह से चुनाव हो रहे है उससे जनता के बीच चुनाव प्रक्रिया को लेकर असंतोष पैदा हुआ है। ईवीएम को लेकर भी कई तरह के सवाल जनता के बीच शंका पैदा कर रहे है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाए।
ज्ञात हो की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी कुछ दिनों पहले अपना इस्तीफ़ा सार्वजानिक करते समय चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए थे। राहुल ने अपने ख़त में लिखा था कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार कब्ज़ा कर रही है। चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए राहुल गाँधी ने कहा था की आने वाले समय में चुनाव सिर्फ औपचारिकता मात्र रह जाएँगे।