लखीमपुर खीरी हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर हमला बोला है। सचिन पायलट सीतापुर के लिए निकल गए हैं। लखीमपुर के बाद अब सीतापुर में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है।
सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। इससे पहले उनकी जमीन छीनी गई और तीन नए कानून लाए गए। इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा पीएम कल लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं गए। राहुल गांधी ने कहा कि वह आज लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि यूपी सरकार ने राहुल को सीतापुर या लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है. राहुल ने कहा कि हम तीन ही लोग लखीमपुर जाना चाहते हैं। धारा 144 में पांच लोग नहीं जा सकते, इसलिए हम तीन ही जाना चाहते हैं। जिसके लिए हमने प्रशासन को पत्र लिखा है।