बिहार के सुपौल में एक जनसभा को संबोधित करते ह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री माफी पर जमकर हमला बोला। जनसभा में राहुल ने कहा कि बिहार के युवा पूरे देश मे जाकर बैंक, सरकारी दफ्तरों में चौकीदार का काम करते हैं। जो बिहार से चौकीदार बनकर जाता है वह ईमानदार होता है। अगर कोई बिहार का चौकीदार किसी बैंक में है तो उस बैंक में चोरी नहीं हो सकती।
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि “जो व्यक्ति खुद को देश का चौकीदार कहता है असल में वह अनिल अंबानी का चौकीदार है। बिहार के युवा पूरे देश में देश की रक्षा करते हैं, ईमानदारी से ,धूप-आंधी-तूफान में, आधी रोटी खार, उन सबको एक चौकीदार ने बदनाम किया है।”