Thursday, June 8, 2023

राष्ट्रपति चुनाव: ममता ने बुलाई बैठक, सत्ता को चुनौती देने तैयार विपक्ष

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है। जिसकी शुरुआत आज ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक से हूई। आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई विपक्ष की साझा बैठक में विपक्ष द्वारा संयुक्त उम्मीदवार उतारने को लेकर चर्चा हुई।


राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने की इस मुहिम का नेतृत्व कर रही हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। जिनके बुलावे पर दिल्ली में आज तमाम विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक में 17 दलों के नेता पहुंचे हैं, जिनमें एनसीपी चीफ शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना), दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआई माले), मनोज झा (आरजेडी), महबूबा मुफ्ती( पीडीपी), फारूक अब्दुल्ला (एनसी), रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश (कांग्रेस), अखिलेश यादव (एसपी), जयंत चौधरी (आरएलडी) और टी आर बालू (डीएमके) मौजूद हैं।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये