भोपाल। देश की सेवा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आज से अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा (agniveer recruitment exam) शुरू हो गई हैं, जो कि 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। मध्यप्रदेश के 9 जिलों के परीक्षार्थियों के लिए राजधानी भोपाल (Bhopal) में तीन सेंटर बनाए गए हैं।
भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के परीक्षार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा भोपाल के तीन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा देने वालों को अपना प्रवेश पत्र (admit card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card), फोटो आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। इनके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र होंगे। इस योजना के तहत 10वीं से 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे। इसकी शुरुआत 90 दिन के भीतर हो जाएगी। ट्रेनिंग का समय भी चार साल में शामिल होगा। चार साल के सेवाकाल के बाद 75 फीसदी जवानों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। बाकी के 25 फीसदी को रेगुलर काडर में जगह मिलेगी। इसके लिए सेवाकाल पूरा होने के बाद ऐच्छिक आधार पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन करना होगा।