Sunday, May 28, 2023

त्योहारों से पहले दिल्ली में फिर बड़ा कोरोना का कहर, रेड अलर्ट जारी, फिर टूटे रिकॉर्ड

त्योहारों के सीजन के बीच में दिल्ली के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई है। पहले से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली में पिछले एक दिन में सात हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए हैं। यह केस दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड किए गए सबसे ज्यादा केस हैं।

दिल्ली के हेल्थ डिपार्टमेंट के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में रविवार (8 नवंबर) को 7,745 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 77 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ, दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 41,857 हो गई है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये