- सांसद डॉ वत्स और अध्यक्षा श्रीमति सावित्री जिन्दल हुई शामिल
- युवाओं के लिए आदर्श हैं जिन्दल साहब: सांसद वत्स
अग्रोहा: हिसार जिले के अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को स्थापना दिवस एवं श्री ओम प्रकाश जिन्दल जी का जन्मदिवस मनाया और नए कैफेटेरिया का उद्धाटन भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमति सावित्री जिन्दल, राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी वत्स और डायरेक्टर डॉक्टर गोपाल सिंघल समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुई कॉलेज की अध्यक्षा सावित्री जिन्दल जी ने इस अवसर पर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी और कोरोना महामारी के दौरान मानवता की सेवा में कार्यरत सभी स्वास्थ कर्मचारियों की सराहना की। श्रीमति जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि आज के जीवन में हमारे भोजन का महत्व बड़ गया है। ऐसे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह कैफेटेरिया डॉक्टर-स्टाफ एवं कर्मचारियों के साथ-साथ मरीज़ों और उनके साथ आए भाई-बहनों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराएगा।
ग़ौरतलब है कि श्री ओम प्रकाश जिन्दल द्वारा इस कॉलेज के अध्यक्ष, कुरुक्षेत्र के सांसद और हरियाणा प्रदेश के उर्जा मंत्री के रूप में दी गई सेवाओं को पूरा राष्ट्र आज ओ.पी जिन्दल की 90वी जयंती पर याद कर रहा था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए राज्यसभा सांसद और डॉक्टर जनरल डी.पी वत्स ने ओम प्रकाश जिन्दल जी को याद करते हुए कहा कि, “सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ ओपी जिन्दल जी सच्चे देशभक्त और समाजसेवी भी थे। उन्होंने समाज के किसान, पिछड़े और दलित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रेरणादायक योजनाएं शुरू की थी। उनके इन्ही प्रयासों में से एक है महान महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर स्थापित अग्रोहा का यह मेडिकल कॉलेज, जिसमें प्रदेश भर से लोग स्वास्थ सुविधाएँ पाने के लिए आ रहे है। पूरा प्रदेश जिन्दल साहब के इन प्रयासों के लिए सदैव ही उनके ऋणी रहेगा। देश के युवाओं के लिए ओम प्रकाश जिन्दल जी आदर्श हैं।
कार्यक्रम के आयोजक और कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. गोपाल सिंघल ने श्री ओ.पी जिन्दल जी को याद करते हुए कहा, “आज बाऊजी के जन्म दिवस पर हम सभी लोग उनको याद कर रहे हैं। बाऊजी के प्रयासों से बना यह विशाल अस्पताल आज कोरोना महामारी के बीच हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में रहने वाले लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। यह स्वर्गीय श्री जिन्दल जी की दूरदृष्टि का ही नतीजा है जो आज यहां रोगी मुफ्त में स्वास्थ सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।