देश में कोरोना का कहर बरकरार है। कुछ दिन पहले कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं की कोरोना जांच हुई थी। कल ही विदिशा जिले में लगभग 60 से 70 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव आये है। ऐसे में शनिवार की दोपहर भोपाल के लिए बुरी खबर आई है।
बता दे कि गुफा मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी ने करीब दो बजे देह त्याग दी। जानकारी के मुताबिक पिछले 14 दिनों तक पालीवाल अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहे 42 वर्षीय महंत हरिद्वार कुंभ से लौटने के बाद कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनके फेफड़े संक्रमण से 100% खराब हो गए थे।
गौरतलब है कि महंत चन्द्रमादास त्यागी कुंभ स्नान करने हरिद्वार गए थे। बड़ी तादाद में उनके भक्त भी उनके साथ कुंभ में पहुंचे थे। इस दौरान हरिद्वार में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। और उसके बाद वे ट्रैन से वापिस भोपाल लौट आये थे। यहां पहुंचने के बाद उनकी स्थिति देखकर इलाज के लिए उन्हें तत्काल पालीवाल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।