आज पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना(covid-19) ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है जिस कारण से विश्व के लगभग सभी देशों ने संक्रमण को रोकने और अपनी जनता के सुरक्षा हेतु लॉक डाउन जैसे जरूरी कदम उठाए हैं इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी देश से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन करने की अपील की थी प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री ने देश की जनता का आव्हान करते हुए कहा था कि आज जब पूरा विश्व को रोना जैसे लाइलाज संक्रमण की चपेट में है और पूरे देश को इस समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और पूरे देश में अत्यावश्यक सुविधाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद की जानी चाहिए।
जिसके बाद से भारत में लॉक डाउन को 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया है इसके बावजूद भी कई राज्यों में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है यही कारण है की राज्य सरकारें केंद्र सरकार में आदेश के बाद भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा रही हैं।
इन राज्यों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
- उड़ीसा( 14अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल)
- पंजाब(14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉक डाउन बढ़ाए जाने की पहल करते हुए कहा कि हमने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। पटनायक ने कहा कि क्योंकि कोरोना एक गंभीर बीमारी है और अभी पूरे विश्व में इससे निपटने के लिए कोई दवा को ईजाद नहीं किया गया है इसलिए हम लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमने लॉक डाउन की अवधि को 14 से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है। लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर तर्क देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कहा की आज पंजाब की 58% जनता इस संक्रमण की चपेट में आने की ओर है हमें आशंका है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में 58% से ज्यादा जनता इसकी जद में आ जाएगी इसीलिए हम लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर रहे हैं जिससे हम कोरोना के संक्रमण को राज्य मे रोकने में सफल रहें।