मोदी सरकार की सीबीआई और ममता सरकार की पुलिस के बीच पैदा हुआ टकराव अब राजनीतिक लड़ाई में बदल गया है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ममता ने इस मुद्दे को बंगाल से उठाकर दिल्ली तक फैला दिया है। यही नहीं सोमवार को संसद में भी विपक्ष ने केन्द्र के खिलाफ नारेबाजी कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर रही है और सीबीआई जैसी अन्य जांच एजेंसियों के सहारे राज्य सरकारों को डराने का काम कर रही है। ममता की इस लड़ाई में समुचा विपक्ष एकजुट होता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने ममता को समर्थन दिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे जान दे देंगी लेकिन समझौता नहीं करेंगी। दूसरी तरफ केन्द्र सरकार ने भी बंगाल सरकार के तानाशाही होने का आरोप लगाया है। विवाद को देखते हुए राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है। दिनभर होगी सियासत के बीच मामला कोर्ट में पहुंचा।