Thursday, June 8, 2023

चुनाव से पहले कमलनाथ का बड़ा ऐलान, जीते तो राजस्थान की तर्ज पर 500 रूपये में देंगे गैस सिलेंडर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने  ऐलान किया है कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो रसोई गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान में गैस सिलेंडर के डाल घटा कर 500 रूपये कर दिए है।

चुनाव के पहले इस घोषणा के माध्यम से कांग्रेस महिला वोटर्स को अपने तरफ लाने की कोशिश कर रही है।

लाडली बहना के 1000 के मुकाबले कांग्रेस देगी 1500 रूपये महीना

एक अन्य घोषणा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के खिलाफ कांग्रेस ने भी महिलाओं को वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। भाजपा जहां लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को 1000 रूपये महीना देने वाली है वहीं कांग्रेस ने ऐलान किया है की सरकार में आते ही महिलाओं को 1500 रूपये हर महीने देगी।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये