ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता और अपने साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाने में लगे हुए हैं। इसी के चलते ग्वालियर के एक होटल में सिंधिया ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों को लेकर प्लान समझाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा ध्यान सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल पर है। इसके साथ ही वे ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को किस तरह हराया जाए, इस पर ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया ने सीधे तौर पर बातचीत की। सिंधिया के मुताबिक उनके और कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव को लेकर आगे के प्लान पर चर्चा हुई है, ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर जनता को बताया जा सके। इससे जनता चुनाव से पहले भाजपा की योजनाओं और उनके लाभों के बारे में जान सके।
बैठक में ज्योतिरादित्य ने ग्वालियर और ग्रामीण के सभी 30 मंडल के अध्यक्षों को बुलाया था। साथ ही बैठक में दोनों जिलाध्यक्ष के साथ मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल मौजूद रहे। बैठक को हालांकि पार्टी के लोग परिचय बैठक बता रहे हैं, लेकिन मंडल अध्यक्षों और संजोयकों की मानें तो आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरह से बीजेपी को ग्राउंड जीरो पर कैसे तालमेल बिठाकर काम करना है, उस पर बातचीत की गई।
खबर तो ये भी है कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों और पुराने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी तौर पर रस्साकसी चल रही है। विधानसभा चुनाव में ये रस्साकसी पार्टी को नुकसान न पहुंचाए इसलिए सिंधिया ने बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के साथ ये बैठक की है, ताकि चुनाव से पहले सभी मसले हल कर लिए जाएं।