Thursday, March 30, 2023

कांग्रेस की वर्तमान स्तथि और राहुल गांधी के इस्तीफे पर महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद के बयान का जवाब दिया और पार्टी की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा है कि कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है और पार्टी की आज जो स्थिति है, उसका जायजा लेकर सुधार करना समय की मांग है।

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र में सफलता मिलेगी और हमारी पार्टी वहां पर सत्ता में आएगी। मेरा काम वहां स्क्रीनिंग कमेटी तक सीमित था। वहां पर वरिष्ठ नेता मल्लिकानुर्जन खड़गे के साथ प्रदेश अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता हैं। सभी नेता मिलकर काम कर रहे हैं और कांग्रेस को वहां सफलता मिलेगी।

इस समय सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर हैं और कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है। वह गुरुवार से भिंड, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े Test लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रदेश की हर महिला को मिलेंगे 1000 रूपये महीना लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये