कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी 2019 में जीत दर्ज करके सरकार बनाती है तो देश के सभी किसानों का सारा कर्जा माफ करने का काम करेगी। यह एलान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग का सम्मेलन में किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, प्रदेश का किसान, कारीगर और बुनकर समाज कांग्रेस के झंडे के साथ आ रहा है। खुद को पिछड़े वर्ग का बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को केवल ठगा है। उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया है।
राज बब्बर ने आगे कहा कि अभी जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, उन राज्यों में किसानों का कर्जा माफ किया गया है। कांग्रेस यह वादा करती है कि 2019 में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो फिर एक बार पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।
वहीं इस मौके पर पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर और प्रदेश प्रभारी अनिल सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी प्रदेश में 54 प्रतिशत से ज्यादा है, लेकिन उन्हें शासन-सत्ता और प्रशासन में उनकी आबादी के आधार पर प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग के समाज पर भरोसा जताया है और आश्वस्त किया है कि पदाधिकारियों की नियुक्ति और टिकट वितरण पर पिछड़ा वर्ग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार कर रही है। इसमें पिछड़ा वर्ग के लिए काफी कुछ होगा।
एसपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेता एकेश लोधी ने इस दौरान कई नेताओं की जॉइनिंग कराई। एसपी छोड़कर कांग्रेस में आने वालों में प्रवेश राजपूत, प्रभुदयाल कठेरिया, विनोद राजपूत, योगेश राजपूत, ओंकार सिंह, प्रमोद महाजन, योगेश प्रताप सिंह, केशव सिंह, जसराम सिंह समेत अन्य लोग थे।
Thanks in favor of sharing ѕuch a nice idea, paragraph іs
nice, thаtѕ wһy i hаѵe read it entirely