पेट्रोल-डीज़ल, गैस, राशन और सब्जी के दामें में लगी आग के कारण देश में भीषण महंगाई दस्तक दे चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.55 फीसदी तक पहुंच चुकी है। जो फरवरी में 13.11 फीसदी और जनवरी में 12.96 फीसदी रही थी।
आलू- प्याज़ की कीमत में भारी तेज़ी
आंकड़ों के मुताबिक आलू की थोक महंगाई दर में तेज उछाल देखने को मिला है। आलू की महंगाई दर 14.78 फीसदी से बढ़कर 24.62 फीसदी पर पहुंच चुकी है। वहीं प्याज की थोक महंगाई -26.37 फीसदी से बढ़कर -9.33 फीसदी हो गई। वहीं अंडे, मांस की थोक महंगाई दर भी 8.14 फीसदी से चढ़कर 9.24 फीसदी हो गई है।
पेट्रोलियम पदार्थ हुए महंगे
बड़ती महंगाई का मुख्य कारण पेट्रोलियम पदार्थों की मंहगाई दर में व्रद्धी को बताया जा रहा है जो बढ़कर 83.56 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 55.17 फीसदी पर था।
सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में थोक महंगाई दर पूर्व में जताए गए अनुमान से भी अधिक रही है।