Thursday, March 30, 2023

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, गिनाई उपलब्धियां

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। राहुल गांधी ने लिखा, “कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:

● फरवरी- नमस्ते ट्रंप

● मार्च- MP में सरकार गिराई

● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई

● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह

● जून- बिहार में वर्चुअल रैली

● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।”

कोरोना संकट, लद्दाख में चीन के साथ तनाव, इन दोनों मुद्दों पर राहुल गांधी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने अपनी ‘एक नकली मजबूत छवि’ गढ़ी है और यह देश की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है।

राहुल गांधी ने भारत चीन सीमा विवाद पर कहा था, “यह सिर्फ एक सीमा विवाद नहीं है। मेरी चिंता यह है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि चीन की सामरिक रणनीति क्या है? चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाते। चीन के दिमाग में संसार का नक्शा खिंचा हुआ है और वह अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है। वह दुनिया बदलना चाहता है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े Test लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रदेश की हर महिला को मिलेंगे 1000 रूपये महीना लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये