Sunday, September 24, 2023

कांग्रेस सरकार बनी तो कार्यकर्ताओं को मंत्रालय में सीधे एंट्री:कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ऐलान किया है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो छिंदवाड़ा के पार्टी कार्यकर्ताओं की भोपाल स्थित मंत्रालय में बेरोकटोक एंट्री हो सकेगी। उन्होंने शनिवार को कहा, ‘कांग्रेस सरकार बनने पर छिंदवाड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बैज यानी पास दिया जाएगा। इसके माध्यम से मंत्रालय में सीधे एंट्री हो सकेगी। यह बैज क्षेत्रीय कमेटियों के अध्यक्ष और समन्वयकों को दिया जाएगा। उनके साथ 5 लोग जा सकेंगे। सौंसर, पांढुर्णा, चौरई में बैज बांटना शुरू भी कर दिया है।’

कमलनाथ छिंदवाड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने शनिवार को सौंसर के मोहखेड़ में ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें कमलनाथ ने कहा- अगले 5 महीने में निष्ठा की परीक्षा है। इसी निष्ठा के साथ लगे रहेंगे, तो सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकेगा। अभी किसी ने कहा कि चुनाव हो जाते हैं, हमें सब भूल जाते हैं। यह बात सही है। अब जिले में हर क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष और समन्वयक को बैज दिया जाएगा। प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो यह बैज मंत्रालय के लिए गेट पास होगा। आप इस बैज से 5 साथियों को भी मंत्रालय में ला सकते हैं।

कमलनाथ ने कहा- मैं चाहता हूं, जो कार्यकर्ता निष्ठा के साथ पार्टी का काम कर रहे हैं, उनकी सुनवाई हो।

ताजा समाचार

Related Articles