मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के बाद अब महेश्वर को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने उज्जैन के श्री महाकाल महालोक की तर्ज पर महेश्वर में देवी अहिल्या लोक बनाने की घोषणा की है। दरअसल मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर महेश्वर गए थे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद थे। दोनों ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर महिला महासम्मेलन को भी संबोधित किया।
सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि महेश्वर का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। शिवभक्त मां अहिल्या बाई होलकर ने अपने समय में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। सीएम ने आगे कहा कि मां अहिल्या के कार्यों को रेखांकित करते हुए महेश्वर में अहिल्या बाई लोक बनाया जाएगा, ताकि उनके किए कार्यों को आमजन जान सकें और उनका अनुकरण कर सकें।
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हो रहे कार्यों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां और बहनें आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें इसके लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है। हाल ही में लागू हुई लाडली बहना योजना को लेकर सीएम ने बताया कि बहनों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की बहनों को हर माह एक हज़ार रूपये की सहायता दी जाएगी। यह राशि आने वाली 10 जून से मिलना प्रारंभ हो जाएगी।