Monday, June 5, 2023

कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता ‘ओबान’ खेत में दिखा, चीते के इस तरह खुले घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से शनिवार-रविवार की रात निकला चीता ओबान अभी तक वापस नहीं लौटा है। दो दिन से टीमें लगातार उसके पीछे-पीछे है। सोमवार को उसकी लोकेशन झलवास गांव में मिली है। सुबह के वक़्त मारौरा झलवासा और जरिया खुर्द के बीच ओबान ने एक काले हिरण का शिकार किया। इसके अवशेष ग्रामीणों को खेत में मिले थे।

इस घटना के बाद जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी ओबान को ट्रेंकुलाइज नहीं किया जाएगा, क्योंकि ओबान अभी आबादी से सुरक्षित दूरी पर है और वैसे भी इंसानों पर चीते के हमले के मामले कम ही सामने आते हैं। दरअसल ओबान नाम का ये चीता श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात निकल गया था। रविवार को कूनो की सीमा से 30 किमी दूर शिवपुरी के जौराई इलाके में वह दिखा था। सोमवार को यहां से 10 किमी दूर झलवासा गांव के पास वो एक खेत में बैठा नजर आया था।

बता दें कि कूनो के जंगल में छोड़े गए चार चीतों में से ओबान ही शिवपुरी क्षेत्र में लगातार आमद दर्ज करा रहा है। इससे पहले एक से छह अप्रैल तक वह यहां रहा था। अधिकारियों के मुताबिक कूनो व शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क से सटे जंगल में माहौल एक जैसा ही है। शायद इस वजह से ही ओबान बार-बार वहां जा रहा है।

इस क्षेत्र में काले हिरणों की आबादी अधिक है, जिसके कारण यह क्षेत्र चीते को लुभा रहा है। अधिकारियों के अनुसार पिछली दफा भी ओबान ने यहां एक काले हिरण का शिकार किया था। प्रधान मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान के अनुसार जंगली जानवार कहीं भी आ जा सकता है। अब शिवपुरी का इलाका पार्क से लगा हुआ है, इसलिए वह वहां चला जाता है। फिलहाल अभी उसे इसी तरह घूमते रहने देने का फैसला लिया गया है। हां, जरूरत पड़ने पर ट्रेंकुलाइज किया जाएगा।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये