Thursday, June 8, 2023

मोबाइल खरीदने के लिए भाई और बहन में हुआ झगड़ा, गुस्से में बहन ने लगाई बड़े तालाब में छलांग

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में शनिवार की सुबह लगभग 6:15 बजे एक युवती ने छलांग लगा दी। वहीं छलांग लगाने के बाद वाकिंग कर रहे लोगों ने जब युवती को देखा तो तुरंत वीडियो बनाने लगे और उसकी हौसला अफजाई करने लगे। बता दें कि युवती ने छलांग उसके भाई कारण लगाई थी। उसका उसके भाई से झगड़ा हो गया था और उससे गुस्सा होकर उसने बड़े तालाब में छलांग लगा दी। जिसके बाद युवती के भाई ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। उसी दौरान जीवन रक्षा के गोताखोर मौके पर पहुंच गए और युवक युवती को बाहर निकाला।

बता दे कि युवती के कूदने के बाद लोग वीडियो बनाकर कई देर तक युवती का हौसला अफजाई करते रहे और उसे तैरने का तरीका भी बताते रहे। जिसके चलते की युवती डूबे ना और उसी दौरान उसके भाई ने भी छलांग लगा दी और उसे बचाया। जब तक यह सूचना गोताखोरों को मिली तब जल जीवन रक्षक के गोताखोर मौके पर पहुंच गए और फिर युवती को बचा लिया गया। वहीं थोड़ी देर बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती को हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि युवती एयरपोर्ट रोड की रहने वाली है और उसका उसी के भाई से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने आकर बड़े तलाव में करीब छलांग लगा दी। झगड़े का कारण मोबाइल बताया जा रहा है। युवती के पास कैमरे वाला मोबाइल नहीं था और वह युवती कैमरे वाले मोबाइल के लिए माता-पिता से बात कर रही थी। उसी दौरान भाई आ गया और कहा कि मैं तुझे मोबाइल दिला दूंगा। लेकिन लॉकडाउन तो खुल जाए उसके बाद मोबाइल की दुकान खुलेगी तो मैं कैमरे वाला मोबाइल दिला दूंगा। इसी बात को लेकर दोनों भाई बहन में झगड़ा हुआ और वह स्कूटी उठाकर सीधे वीआईपी रोड पहुंच गई और छलांग लगा दी। जिसके बाद उसका भाई भी पीछे-पीछे आया और उसने भी युवती को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये