बॉलीवुड अभिनेत्री और “भाभी जी घर पर है” सीरियल में भाभीजी का रोल निभा चुकी शिल्पा शिंदे ने आज मुम्बई स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इस दौरान मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम और पार्टी के वरिष्ठ नेता चरण सिंह सपरा मौजूद थे।
गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे पूरे देश में काफी लोकप्रिय है। काफी दिनों से उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रहीं थी। सूत्रों के अनुसार शिल्पा शिंदे कांग्रेस की टिकट पर महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकतीं है।