कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद से ही राहुल गांधी में गजब का बदलाव देखने को मिला है। पुराने राहुल की तुलना में नए राहुल को पार्टी के साथ ही विरोधी भी पसंद कर रहे है। भाजपा नेते शत्रुघन सिन्हा हों या शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सभी समय समय पर राहुल गांधी की तारीफ करते नजर आ रहें है। इसी बाच अब भाजपा विधायक और गोआ विधानसभा के डेप्यूटी स्पीकर माइकल लोबो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे हैं। लोबो ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि गोवा और भारत को राहुल गांधी जैसे नेताओं की जरूरत है।
मनोहर पार्रिकर से मिलने पहुंचे थे राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पूर्व रक्षा मंक्षी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से मिलने पहुंचे थे। इसी मुलाकात को लेकर लोबो ने कहा कि राहुल गांधी विशेष रूप से हमारे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के लिए आए जो कि बीमार हैं। उनकी यही सादगी, विनम्रता को सभी भारतीयों और गोवावासियों द्वारा सराहे जाने की जरूरत है। वह बेहद साधारण व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की देश को और गोवा को जरूरत है।
माइकल ने आगे कहा, ‘हम खुश हैं कि हमने राहुल से गोवा विधानसभा में मुलाकात की। गोवा मे अपने निजी दौरे के बीच वह बेहद विशेष रूप से हमारे मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। उन्होंने मनोहरजी का हाल-चाल जाना। उनकी सेहत में जल्द सुधार की प्रार्थना की। राहुल की सादगी और विन्रमता को सराहे जाने की जरूरत है।जिस तरह उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री और हमसे मुलाकात की, मैंने उन्हें इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया कहा।’