मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार के बाद अब भाजपा के नेता ही आलाकमान पर हमला बोलते नजर आ रहे है। शत्रुघन सिन्हा और नितिन गडकरी के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री रहे सरताज सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। सरताज सिंह हाल ही में हुआ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
हार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान का चुनाव मुख्यमंत्रियों के कारण नहीं मोदीजी के कारण हारे हैं। जिसमें नोटबंदी और जीएसटी एक बड़ा कारण रहे है। देश की जनता को मोदी जी से जो अपेक्षा थी, वह उसका 10-20% ही पूरी कर पाए। लोगों के फीडबैक के आधार पर यह कह रहा हूँ। जब मोदीजी का नाम नहीं था तब मैं मोदीजी का समर्थक था।
मध्यप्रदेश में भाजपा 12-13 सीट पर सिमट जाएगी
लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए सरताज सिंह ने कहा कि लोग भाजपा से नाराज है और लोकसभा चुनाव में भाजपा 12-13 सीटों पीकर निपट जाएगी। बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस गौर साहब को भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है और गौर साहब कांग्रेस से लड़े तो भोपाल सीट कांग्रेस की हो जाएगी।