दो दिनों में दो हत्याओं के बाद भाजपा अब कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खडा करते हुए प्रदेश सरकार का घेराव कर रही है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताआ के साथ मिलकर शनिवार को भोपाल में डीजीपी को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने इस दौरान प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की शिकायत की और हत्याओं के दोनों मामलो की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की।
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है। पहले हिना कांवरे दुर्घटना और फिर इंदौर कारोबारी और मंदसौर में सरेआम भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या। इन बातों से साफ है कि सत्ता के परिवर्तन होते ही मप्र में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। समय रहते कानून व्यवस्था दुरुस्त नही की तो बीजेपी सड़को पर उतरेगी। बता दें कि मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष बंधवार की हत्या के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ पर किया हमला
मुख्यमंत्री कमलनाथ मंदसौर की घटना के बारे में यह कहते हैं कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। मैं उन्हे कहना चाहता हूं कि हत्यारा किसी दल का नहीं होता, दोषी केवल दोषी होता है और उसके खिलाफ दोषी मानकर ही कार्रवाई होनी चाहिए। यदि सरकार पहले से यह मन बना ले कि यह किसी दल का अंदरूनी मामला है, तो स्वभाविक रूप से वह निष्पक्ष जांच और दोषी को सजा दिलाने में सफल नहीं हो पाएगी। सिंह ने मंदसौर घटना के संबंध में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए, ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके ।
बता दें कि पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में राकेश सिंह के साथ उमाशंकर गुप्ता, विश्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, रामेश्वर शर्मा, विजेश लूणावत, कृष्णा गौर, राव उदय प्रताप सिंह, सुरेन्द्रनाथ सिंह, शैलेन्द्र प्रधान आदि शामिल थे।