कैग (Comptroller and Auditor General of India) की हालिया रिपोर्ट में भाजपा सरकार के दौरान हुआ बड़ा घोटाला सामने आया है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चाौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए करोंडों रूपये का टैकस घोटाला होने के दावा रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक कर, उत्पाद शुल्क, वाहन कर, स्टॉम्प पंजीकरण शुल्क, खनन, जल कर में यह घोटाला किया गया है। शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हुए इस घोटाले से सरकारी खजाने को कुल 6270.7 करोड़ का नुकसान हुआ।
अन्य घोटाले भी आए सामने
रिपोर्ट के अनुसार शिवराज सरकार के दौरान प्रदेश की पांच परियोजना में करीब 376 करोड़ की अनियमितता भी की गई। इसी तरह सार्वजनिक उपक्रमों से 1224 करोड़ का नुक़सान हुआ। कैग की रिपोर्ट में जनजाति के लिए विद्यालय, छात्रावास के संचालन में 147।44 करोड़ की अनियमितता उजागर की गई है।
जिसके चलते जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 9557.16 करोड़ की कुल 242 योजनाओं में से 24 परियोजना की 4800.14 करोड़ लागत बढ़ी है।