Monday, June 5, 2023

मध्यप्रदेश के इस अस्पताल में फिर एक मरीज ने की आत्महत्या करने की कोशिश

मध्य प्रदेश के अस्पतालों में आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसी एक घटना अब इंदौर से आई है। बताया जा रहा है कि यहां शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिस छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

बता दे कि ये घटना इंदौर के अरविंदो अस्पताल की है। यहां दो दिन पहले 33 वर्षीय अभिषेक शर्मा इलाज के लिए भर्ती हुआ था। वहीं शनिवार को अचानक मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जानकारी मिली है कि वे अभी गंभीर हालात में है और उसका इलाज किया जा रहा है।

इस घटना की सूचना अरविंदो अस्पताल प्रबंधक पुलिस को दे दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। जहां रोज कोई न कोई अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये