इंदौर। इंदौर के खजराना इलाके में एक महिला की पति ने हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पत्नी के परिवारवालों को फोन करके महिला की मौत की जानकारी दी और कहा कि तुम्हारी छोरी को मार दिया है, आकर उसे उठा ले जाओ। परिवार के लोग मौके पर पंहुचते तब तक मकान मालिक महिला को अस्पताल ले जा चुके थे, जहां पर महिला की मौत हो गई।
फिलहाल हत्या का कारण तो पता नहीं चला है, लेकिन महिला के परिवार के लोगों का आरोप है कि आरोपी पति महिला पर शक किया करता था।
रुखसार पति इरफान (28) को कल रात नाज़ुक हालत में इलाज के लिए एमवायएच लाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रुखसार के परिजनों के अनुसार आरोपी इरफान का कल उनके पास फोन आया था। फोन पर आरोपी ने बताया था कि तुम्हारी बेटी को मार दिया है। उसे आकर उठा लो।
आरोपी पति ने रुखसार के सिर पर पत्थर से वार किया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद वह घर से बैग लेकर फरार हो गया। परिवार का कहना है कि उन्हें यह तो नहीं पता कि किस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। लेकिन इतना ज़रूर पता है कि आरोपी पत्नी पर शक किया करता था जिसके चलते वह अक्सर उसके साथ मारपीट भी करता था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है।
परिवार का कहना है कि आरोपी इससे पहले भी रुखसार पर कई बार हमला कर चुका था। आरोपी दवा बाजार में काम करता था जहां से वो नशीली दवाइयां लाता और नशा करने के बाद बेदर्दी से पत्नी के साथ मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी।