मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी अभी प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर बाहर आए है। राज्यपाल द्वारा 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के बाद कमलनाथ उनसे मिलने उनके निवास गए थे। तकरीबन 30 मिनट चली इस मुलाकात के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात की
एएनआई को दिए बयान में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में बने राजनैतिक परिदृश्य पर चर्चा की और विधानसभा में दिए उनके अभिभाषण के लिए उनका धन्यवाद किया। मैंने उनको कहा कि हम सभी संवैधानिक कामों के लिए तैयार है लेकिन हम संविधान के बाहर कुछ नही करेंगे। भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाई है, हमारे पास पर्याप्त संख्या है।
MP CM: I met the Governor, we discussed current political issues. I thanked him for his address in Assembly today. I said we're ready for things within the constitution, but we can't go outside its purview. BJP has brought in no-confidence motion. As on today, we have the numbers pic.twitter.com/ZxNNSW8Ube
— ANI (@ANI) March 16, 2020
कमलनाथ ने आगे कहा कि अगर किसी को लगता है कि हमारे पास पर्याप्त संख्या नही है तो वो अविश्वास प्रताव लाए, मुझे क्यों फ्लोर टेस्ट देना है ? उन 16 बागी विधायकों को जो भी परेशानी है वह सामने आके बताएं।
#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: If someone says, that we (Congress) don't have the numbers, they can bring no-confidence motion, mujhe kyun floor test dena? What problem do the 16 MLAs (rebel Congress MLAs) have? They should come before you and put forth their opinion. https://t.co/wve4qYkflW
— ANI (@ANI) March 16, 2020