भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है , ऐसे में सबके मन में यही सवाल थे की भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा तथा राष्ट्रपति चुनाव होगा कब?
आज इलेक्शन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव की तिथि का ऐलान किया|साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के तरीको को लेकर भी काफी मुख्य बातें साझा की |

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी कुछ प्रमुख बातें |
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संसद परिसर, विधान सभाओं में होगा, राज्यसभा के महासचिव रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।
कुल मतदाताओं की संख्या 4,809 होगी, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक हैं।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल को व्हिप जारी करने की अनुमति नहीं होगी।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग और वोटो की गिनती के दौरान कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 15 जून से शुरू होगी और इसके लिए अंतिम तिथि 29 जून तय की गयी है |
30 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी,नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गयी है |
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा,तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी |