NewBuzzIndia:
अपने विरोधी स्वर से बड़े दिग्गज अधिकारीयों और नेताओं पर हमला बोलने वाले सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों को कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री के ऐसे बयान के बाद स्वामी के बयानों में नरमी आएगी, वो थोड़ा सतर्कता बरतेंगे पर ऐसा कुछ हुआ नहीं, बल्कि इन सब के उलट स्वामी ने अब सीधे भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री के ‘अच्छे दिनों’ पर हमला बोल दिया है।
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट के ज़रिये देश की जीडीपी के आड़ में सरकार, आरबीआई और प्रधानमंत्री पर हमला बोला। स्वामी ने आज सुबह में ट्वीट कर कहा ‘अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैम्यूल्सन- स्वामी थ्योरी को भारतीय जीडीपी की गणना पर लागू करू या रिज़र्व बैंक के इंट्रेस्ट रेट पर लागू करू तो मीडिया चिल्लाने लगेगी की ये पार्टी विरोधी गतिविधियां हैं।
जिस तरह की टिप्पणी स्वामी ने की है उससे सरकार का आहत होना तय है क्योंकि सरकार अपनी 2 साल की उपलब्धियों में बेहतर हुई जीडीपी को गिनाती रहती है।
प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं स्वामी पर टिप्पणी
गौरतलब है की एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी के शिर्ष अधिकारियों पर की जा रही टिप्पणियों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया था।
ये भी पढ़ें… स्वामी के बड़बोलेपन पर झल्लाये मोदी, कहा ‘सब पब्लिसिटी स्टंट है।’
प्रधानमंत्री के बयान पर स्वामी ने पलटवार कर के कहा कि, ‘मैं पब्लिसिटी के पीछे नहीं भागता बल्कि पब्लिसिटी मेरे पीछे भागती है।’
[…] […]
[…] […]