NewBuzzIndia:
2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार से ही देश में बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य कार्यों में से एक था। उनके भाषणों में बुलेट ट्रेन की बातों से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी को दिल्ली से जोड़ने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान कर दिया गया है। मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर के बाद अब दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। 782 किलोमीटर का यह सफर केवल दो घंटे चालिस मिनट में पूरा होगा। प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने के पीछे पीएम मोदी की रणनीति का एक हिस्सा हो सकता है, ताकि यूपी में लोगों के बीच उनकी विकास करने वाली सरकार के रूप में छवि बने। एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि भारतीय रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए एक स्पेनिश कंपनी से बातचीत की है। रेलवे कॉरिडोर के लिए काम करने वाली यह कंपनी नवंबर तक अपनी फाइनल रिपोर्ट जमा करा देगी।
ये भी पढ़ें…मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, 7 सालों में पहली बार BSNL ने कमाया मुनाफा
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ (506 किलोमीटर) का सफर 1.45 घंटे में पूरा होगा। दिल्ली से कोलकाता (1513) का सफर 4.56 घंटे में पूरा होगा। दिल्ली वाराणसी रूट पर 43 हजार करोड़ और दिल्ली-कोलकाता रूट पर 84 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।