Newbuzzindia: उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी पूरी तरह से सक्रिय हो गए है। पर उन्हें प्रचार-प्रसार के दौरान अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ताजा मामला उत्तरप्रदेश के सीतापुर का है। यहाँ पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक किसान रैली के दौरान रोडशो कर रहे थे। इस रोड शो में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। तभी अचानक भीड़ से एक जूता राहुल गांधी की सुरक्षा को भेदते हुए उनके करीब से निकला और पास खड़े नेता पर जा लगा।
खैर जूता फेकने वाले व्यक्ति को तुरंत ही पकड़ लिया गया और उसकी शिनाख़्त हरिओम मिश्रा के रूप में हुयी है।
पकड़े जाने के बाद युवक से पूछताछ की गयी यो उसने कहा ‘ काफी समस्याएं हैं जिनकी सुनवाई नहीं होती। विरोध जताने के लिए और अपना ध्यान खींचने के लिए राहुल गांधी पर जूता फेंका था। उसका कहना है, मुझे जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं है, मेरा मकसद पूरा हुआ।’