Newbuzzindia: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक बार फिर हमला हुआ है. इस बार कन्हैया पर जेट एयरवेज के विमान में हमला हुआ है. कन्हैया मुंबई से इस विमान से पुणे जा रहे थे जहां वो एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे.
हमले के बाद कन्हैया ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि एक बार फिर विमान में उनपर एक यात्री ने हमला किया है और उस यात्री ने उनका गला दबाकर मारने की कोशिश की है.
कन्हैया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जेट एयरवेज के स्टाफ ने उस शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. जिसने मेरे ऊपर हमला किया था.
उन्होंने आगे लिखा कि जेट एयरवेज को हमला करने वाले और जिस पर हमला हुआ है उनमे कोई अंतर नज़र नहीं आता. अगर आप शिकायत करेंगे तो वो आपको विमान से उतार देंगे.
इसके बाद कन्हैया ने एक और ट्वीट में लिखा कि हमला करने वाले युवक का नाम मनस देका है और वह बीजेपी का समर्थक है. उन्होंने आगे लिखा कि क्या मतभेदों से लड़ने के लिए आपके पास सिर्फ हमला करने का ही हथियार है?
आपको बता दें कि इससे पहले भी कन्हैया पर कई हमले हो चुके हैं. जेएनयू कांड के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी केे दौरान उनपर हमला हुआ था.
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]