Sunday, September 24, 2023

बिहार के हाई प्रोफाइल टॉपर घोटाले में हुई प्रशासनिक चूक, बोर्ड के स्ट्रांग रूम से गायब हुई रूबी की आंसर शीट

NewBuzzIndia:

बिहार टॉपर्स स्कैम मामले में अब एक और बड़ा मोड़ सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक आर्ट्स टॉपर रही रूबी राय की इंटर परीक्षा की आंसर शीट बोर्ड ऑफिस के स्ट्रांग रूम से गायब हो गई।  इस खबर के बाद टॉपर घोटाले की जांच में जुटी एसआईटी सतर्क हो गई है।

ये भी पढ़ें……बिहार के टॉपर घोटाले के बहाने सरकार पर कन्हैया कुमार का जबरदस्त हमला, प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री के डिग्री पर उठाए सवाल

गौरतलब है कि टॉपर्स स्कैम में हाईप्रोफाइल लोग शामिल हैं। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, सचिव, जदयू की पूर्व विधायक, बच्चा राय समेत कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है। आशंका जाहिर की जा रही है कि जांच को कमजोर करने के मकसद से कॉपियों को गायब किया गया होगा। इस पुरे घटनाक्रम से साज़िश की बू आ रही है जिसके बाद जांच के लिए गठित की गई समिति सतर्क हो गई है।

ये भी पढ़ें… अब बिहार के पूर्व विधायक की डिग्री आई शक के घेरे में, 12 साल की उम्र में पूरा की ग्रेजुएशन और 13 साल में पूरा हुआ पोस्ट ग्रेजुएशन

सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के मुताबिक यह पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में कॉपियां गायब हो गई ? इसके पीछे किसकी जिम्मेदारी थी ? रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल इसके पीछे कई अफसर और कर्मचारी शक के घेरे में हैं।
खबरों के मुताबिक, रूबी राय ने एग्जाम के दौरान शायद आंसर खुद नहीं लिखे थे। माना जा रहा है कि ये आंसर एग्जाम के बाद कहीं और किसी दूसरे शख्स से लिखवाए गए थे। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है कि रूबी की हैंडराइटिंग की जांच शुरू हो चुकी है।
दूसरी ओर खबर है कि पुलिस पहले ही रूबी की हैंडराइटिंग का सैम्पल एफएसएल को भेज चुकी है। रूबी की गिरफ्तारी के फौरन बाद अलग से उसकी हैंडराइटिंग का सैम्पल लिया गया था।

रूबी को 8 जुलाई तक ज्युडिशियल कस्टडी में रखने के ऑर्डर कोर्ट ने दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ताजा समाचार

Related Articles