Newbuzzindia : राजनीति में कोई भी दोस्ती या दुश्मनी स्थाई नही होती । यह कहावत फिरसे सच होती दिखाई दे रही है । पंजाब में विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है राजनीति तेज होती जा रही है । इसी कड़ी में खबर आ रही है की योगेन्द्र यादव और प्रशांत यादव का “स्वराज अभियान” अरविन्द केजरीवाल की “आम आदमी पार्टी” के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते है ।
गौरतलब है की 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने है । एक अंग्रेजी वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से कहा है की दोनों “स्वराज अभियान” और आम आदमी पार्टी का मानना है की अलग-अलग चुनाव लड़ने से दोनों ही पार्टियों को नुक्सान झेलना पड़ सकता है । साथ ही दोनों पार्टियों द्वारा लड़ी जा रही भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई को भी धक्का लग सकता है ।
दोनों ही दलों का मानना है की बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन को भी इसका फ़ायदा मिल सकता है । हालांकि अभी तक इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नही की गई है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है की इस मुद्दे पर अरविन्द केजरीवाल और योगेन्द्र यादव के बीच बात हो चुकी है ।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पहले भी कहा था की अगर प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव पुरानी बातो को भुलाकर साथ आते है तो उनका स्वागत किया जाएगा । केजरीवाल ने यहाँ तक कहा था की पार्टी द्वारा निलंबित 2 सांसदों को भी पार्टी में वापसी की जा सकती है ।
खबर है की अब केजरीवाल भी आम आदमी पार्टी के पुराने नेताओं से रोज रोज लड़कर परेशान हो चुके है । दूसरी ओर प्रशांत भूषण ने भी दोनों पार्टी के मिलाप पे शंका जताते हुए कहा है की इससे दोनों पार्टियों को फायदा ही होगा ।
देखना दिलचस्प होगा की 2017 में होने वाले चुनाव में कितने गठबंधन बनते है और कितने टूटते है ।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]