

”मुस्कुराओ”
*गुलाब काँटों में मुस्कुराता है। हम भी प्रतिकूलता में मुस्कुराए तो लोग हमें गुलाब की तरह प्रेम करेंगे।याद रखना है कि ज़िन्दा आदमी ही मुस्कुराएगा।मुर्दा कभी नहीं मुस्कुराता।हंसना सिर्फ मनुष्य के भाग्य में है।जीवन मे सुख आये तो हंस लेना और दुख आये तो उसे हँसी में उड़ा देना।” *
*कैसी भी हो परिस्थिती… *
*मुस्कुराहट का श्रृंगार हमेशा अधरों पर सजाये रखते हुए बीते वक्त हम सभी का। *
एक नयी शुरुआत एक शानदार विचार के साथ
*जिस काम में सफल होने की सम्भावना ज़्यादा *
- *हो उसको करने पर हम सफल होते हैं लेकिन*
* जिस काम में असफलता की संभावना ज़्यादा *
* हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते हैं *
Loading...