NewBuzzIndia:
आम आदमी पार्टी जब कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलती है तो उसका राजनीतिक लाभ या नुकसान भले ही किसी और तरह से हो पर केजरीवाल या आम आदमी पार्टी के हमले से या हमला होने पर देश विदेश भर के राजनीतिक समर्थक अपने धन से अपना समर्थन उन्हें बढ़ा देते हैं।
ये भी पढ़ें….पाकिस्तान पर जम के बरसे राजनाथ सिंह, कहा ‘अब हमला किये तो भूल जाएंगे गोलियों का हिसाब।’
इस माह का ट्रेंड देखें तो भले ही चंदा देने वालों की संख्या में कमी आई हो, लेकिन अन्य विवादों की तरह टैंकर घोटाले की एफआईआर दर्ज होने की खबर आने वाले दिन सबसे ज्यादा चंदा आप की झोली में आया।
2013 में भ्रष्टाचार के मुद्दे से देश की राजनीति में सक्रीय हो कर दो बार दिल्ली में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी को 2013 से अभी तक भारत सहित 122 देशों से 68.61 करोड़ रुपये का चंदा मिल चुका है।
[…] ये भी पढ़े… तो मोदी के विरोध से होती है… […]