Newbuzzindia: मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को एक के बाद एक झटके मिल रहे है। वह अपने ही नेताओं और अपने ही लोगों के हमलों के शिकार से हिल चुकी है। अभी कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर से सरकार के द्वारा स्तीफा लिया गया था जिससे वे भाजपा और प्रदेश सरकार से रूठ गये थे। उसके बाद से ही वे शिवराज सरकार पर हमले किये जा रहे थे।
इसी सूची में एक और नाम जुड़ गया है। छतरपुर जिले से भाजपा विधायक आरडी प्रजापति ने अवैध खनन का सवाल उठाकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। विधायक प्रजापति के अनुसार ‘यूपी से खनिज माफिया और उनके गुंडे आकर प्रदेश में रेत का उत्खनन करते हैं। जिस पर मंत्री जी ने कहा कि उत्खनन नही हो रहा है। मंत्री को अधिकारी गलत जानकारी दे रहे है । यदि मैं गलत हूं तो मेरे खिलाफ एफआईआर की जाए।
इसके बाद विधायक महोदय ने कहा की यदि खनिज अधिकारी चांदला को निलंबित नही किया जाता है तो वे इस्तीफा दे देंगे। वहीँ इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी प्रजापति का साथ दिया और सरकार को निशाने पर लिया। इसी बीच मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सरकार को कांग्रेस के समय की तुलना में अधिक रॉयल्टी मिल रही है। इस शोर सराबे से परेशान हो कर विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की कार्रवाई को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया था।