Newbuzzindia: अकसर हमने सुना है कि ऐसे कई बच्चे जन्म लेते हैं, जिनके दो सिर या दो नाक होते हैं। अख़बारों या टीवी में ऐसे बच्चे हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं। जानवरों में भी ऐसे अतिविशिष्ट बच्चों का पैदा होना कोई ज़्यादा आश्चर्य की बात नहीं है।
उत्तरी भारत के नारनौल नाम की जगह पर एक डेरी फार्म में इस बहु-मुखी बछड़े का जन्म हुआ है। इसके विशेष स्वरुप के कारण इसका नाम ‘नंदी’ रखा गया है.ये भगवान कृष्ण का एक छद्म नाम भी है। इसका मतलब होता है, जो दूसरों को ख़ुशी दे। वहां के एक नागरिक ने बताया कि बछड़ा स्वस्थ है।
इसके साथ बस एक ही समस्या है कि इसका सिर इतना बेढंगा है कि ये बस एक ही तरफ देख सकता है। इसको इसकी मां दिन में तीन बार दूध पिलाती है और ये बस दो मुंहों से ही दूध पी सकता है।